{“_id”:”626412f03319a25bf45a4391″,”slug”:”sunjwan-attack-shafiq-ahmad-shekh-resident-of-tral-pulwama-arrested-in-connection-with-sunjwan-attack”,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sunjwan Attack: जम्मू में हुए आतंकी हमले में एक गिरफ्तारी, पुलवामा का रहने वाला शफीक अहमद शेख पकड़ा गया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एएनआई, जम्मू
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Sat, 23 Apr 2022 08:23 PM IST
सार
सुंजवां में हुए आतंकी हमले में एक गिरफ्तारी हुई है। पुलवामा जिले के शफीक अहमद शेख को पकड़ा गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
Sunjwan attack – फोटो : ANI
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
जम्मू के सुंजवां में सीआईएसएफ की बस पर हुए आतंकी हमले मामले में एक गिरफ्तारी हुई है। पुलवामा जिले के त्राल का रहने वाला शफीक अहमद शेख पकड़ा गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि त्राल निवासी शफीक अहमद शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जैश-ए-मोहम्मद ने जम्मू जाने का निर्देश दिया था। उसे दो आतंकियों को अपने घर में रखना था। जोकि घर के पास सुरक्षा बल के शिविर पर हमला करने वाले थे। इसके साथ ही एक और शख्स बिलाल अहमद की पहचान हो गई है। बिलाल सांबा इलाके से आतंकियों को लेकर शफीक अहमद शेख के पास लाने वाला था। इससे पहले कि आतंकी सुरक्षा बल के शिविर पर हमला करते मुठभेड़ में मारे गए।।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने आतंकी हमले के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया है। टीम के सदस्यों ने मौके पर हमले से जुड़े कई सबूत जुटाए। इस दौरान जांच से जुड़े पहलुओं पर कुछ लोगों से पूछताछ की गई। उधर, सोशल मीडिया पर सुंजवां आतंकी हमले का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति भागता हुआ दिखाई दे रहा है। फुटेज में दो धमाके होते दिखाई दे रहे हैं। आशंका है कि मुठभेड़ स्थल पर किसी घर से यह फुटेज लिए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से लगभग सभी स्थानों पर सीसीटीवी स्थापित करना जरूरी बनाया जा रहा है।
घटनास्थल से 17 किलोमीटर दूर पीएम की कल होगी जनसभा
शनिवार को एनआईए प्रमुख व सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया। उनके साथ सीआरपीएफ जम्मू सेक्टर के महानिरीक्षक पीएस रणपिसे भी मौजूद थे। उन्होंने सिंह को मुठभेड़ और घटना की बारे में पूरी जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा था कि दोनों आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती दस्ते का हिस्सा थे। उनकी घुसपैठ प्रधानमंत्री की जम्मू-कश्मीर यात्रा को बाधित करने की एक बड़ी साजिश हो सकती है। प्रधानमंत्री का 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर घटनास्थल से 17 किलोमीटर दूर सांबा जिले के पल्ली गांव में जनसभा प्रस्तावित है। मोदी के दौरे को देखते हुए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
विस्तार
जम्मू के सुंजवां में सीआईएसएफ की बस पर हुए आतंकी हमले मामले में एक गिरफ्तारी हुई है। पुलवामा जिले के त्राल का रहने वाला शफीक अहमद शेख पकड़ा गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि त्राल निवासी शफीक अहमद शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जैश-ए-मोहम्मद ने जम्मू जाने का निर्देश दिया था। उसे दो आतंकियों को अपने घर में रखना था। जोकि घर के पास सुरक्षा बल के शिविर पर हमला करने वाले थे। इसके साथ ही एक और शख्स बिलाल अहमद की पहचान हो गई है। बिलाल सांबा इलाके से आतंकियों को लेकर शफीक अहमद शेख के पास लाने वाला था। इससे पहले कि आतंकी सुरक्षा बल के शिविर पर हमला करते मुठभेड़ में मारे गए।।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने आतंकी हमले के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया है। टीम के सदस्यों ने मौके पर हमले से जुड़े कई सबूत जुटाए। इस दौरान जांच से जुड़े पहलुओं पर कुछ लोगों से पूछताछ की गई। उधर, सोशल मीडिया पर सुंजवां आतंकी हमले का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति भागता हुआ दिखाई दे रहा है। फुटेज में दो धमाके होते दिखाई दे रहे हैं। आशंका है कि मुठभेड़ स्थल पर किसी घर से यह फुटेज लिए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से लगभग सभी स्थानों पर सीसीटीवी स्थापित करना जरूरी बनाया जा रहा है।