[ad_1]
अमर उजाला नेटवर्क, बारामुला
Published by: विमल शर्मा
Updated Mon, 25 Apr 2022 08:33 PM IST
सार
सुरक्षाबलों के अनुसार, पकड़ा गया व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। शक के आधार पर उसे रोका और तलाशी ली तो उसके पास से प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी की तीन रसीद बुक समेत अन्य चीजों बरामद हुई।



rupee
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्तरी कश्मीर के बारामुला शहर में सुरक्षाबलों ने सोमवार को प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी के नाम पर चंदा उगाही कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी शिनाख्त माइक्रोवेव कॉलोनी कनलीबाग निवासी मोहम्मद अमीन गनी के रूप में हुई है।
जेके बैंक की दो पासबुक, तीन चेक बुक व जमात की बुकलेट बरामद की
उसके घर से सुरक्षाबलों ने जेके बैंक की दो पासबुक, तीन चेक बुक व जमात की बुकलेट बरामद की हैं। सुरक्षाबलों के अनुसार, पकड़ा गया व्यक्ति एक स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। सुरक्षाबलों ने शक के आधार पर उसे रोका और तलाशी ली तो उसके पास से प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी की तीन रसीद बुक मिली।
सुरक्षाबलों ने उसके कनलीबाग स्थित आवास पर भी तलाशी ली
इसके अलावा एक मोबाइल फोन और 15900 रुपये की नकद राशि मिली। उसने पूछताछ में बताया कि यह रकम उसने जमात के लिए चंदे के रूप मे आम लोगों से जुटाई है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने उसके कनलीबाग स्थित आवास पर भी तलाशी ली। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link